भारत की 10 सबसे बड़ी टेक्सटाइल कम्पनियां
कृषि के बाद सबसे अधिक लोगों को रोजगार देने वाली इंडियन टेक्सटाइल इंडस्ट्री हमारे देश के विकास में बहुत महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है. इसीलिए भारत सरकार लगातार कपड़ा उद्योग की प्रगति और विकास के लिए तत्पर रहती है. सरकार मौजूदा 75 Bn $ के स्तर से Indian Textile Market को 200 Bn $ तक ले जाना चाहती है. सिर्फ एक्सपोर्ट की बात करें तो सरकार अगले 5 साल में इसे 30 Bn $ से 100 Bn $ तक ले जाने का लक्ष्य है.
यह महत्वाकांक्षी लक्ष्य प्राइवेट सेक्टर की सहभागिता से ही हासिल हो सकते हैं. इसीलिए आज इस लेख में हम आपको भारत की दस सबसे बड़ी टेक्सटाइल कम्पनियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके प्रदर्शन से भारतीय कपड़ा उद्योग की दशा और दिशा तय होगी.
तो आइये देखते हैं इस लिस्ट को :
भारत की 10 सबसे बड़ी टेक्सटाइल कम्पनियां
1. Arvind Ltd.
अरविंद लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी कपड़ा कंपनियों में से एक है. आज अरविंद द्वारा बनाया गया कपड़ा पृथ्वी का 6 बार चक्कर लगा सकता है. अरविंद प्रबंधित ब्रांड्स द्वारा भारत में प्रति सेकेंड 2 परिधान बेचे जाते हैं. कंपनी का मुख्यालय अहमदाबाद, गुजरात में है. यह भारत की शीर्ष 10 कपड़ा कंपनियों में सबसे बड़ी है.
Website: https://www.arvind.com/
Address: Naroda Road, Gujarat, India – Ahmedabad – 380025
2. Ajmera Fashion
टेक्सटाइल हब ऑफ़ इंडिया; सूरत की बेस्ट टेक्सटाइल मैन्युफैक्चररिंग कम्पनी अजमेरा फैशन पिछले कुछ सालों में बड़ी तेजी से आगे बढ़ी है और आज 30 से अधिक देशों में टेक्सटाइल एक्सपोर्ट कर रही है.अजमेरा फैशन अपने यूनीक बिजनेस मॉडल के लिए जानी जाती है. दरअसल, यह भारत की पहली वस्त्र निर्माता कम्पनी है जिसने सीधा रिटेलर्स को साड़ी, सूट, लहंगा, मेन्स वियर, किड्स वियर जैसे वस्त्र फैक्ट्री रेट पर देने की शुरुआत की, यही कारण है कि इतने कम समय में यह कम्पनी टॉप 10 में अपना स्थान बना पाई है.
कपड़ों का बिजनेस कर रहे व्यापारियों या इस बिजनेस को करने की इच्छा रखने वाले व्यक्तियों के बीच अजमेरा फैशन काफी पॉपुलर है और आज इस कम्पनी के साथ भारत के कोने-कोने से जुड़कर 100000 से अधिक वस्त्र विक्रेता रेडीमेड गारमेंट का बिजनेस कर रहे हैं.
Website: https://ajmerafashion.com/
Address: D-5491, 3rd Floor, Lift No.15, Ring Rd, Raghukul Textile Market, Surat, Gujarat 395002
Phone No.: 76008-36819
3. Vardhman Textiles Ltd.
पांच दशकों से अधिक की उपस्थिति के साथ, वर्धमान आज देश के अग्रणी कपड़ा समूहों में से एक है. यार्न, फैब्रिक, ऐक्रेलिक फाइबर, गारमेंट्स, सिलाई थ्रेड्स और एलॉय स्टील के निर्माण के व्यवसाय में संलग्न यह समूह सबसे बड़े कपड़ा निर्माताओं में से एक है.एक चीज जिसने वर्धमान को हर दौर में आगे बढ़ाया है वो है इस कम्पनी द्वारा उत्कृष्टता के लिए लगातार किया जाने वाला इन्वेंशन.
Website: https://www.vardhman.com/
Address:Chandigarh Road, Ludhiana, Punjab-141010, India.
4. Welspun India Ltd
वेलस्पन इंडिया भारत की अग्रणी कपड़ा कंपनी है. यह 2.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर वाले वेलस्पन ग्रुप का हिस्सा, वेलस्पन इंडिया लिमिटेड होम टेक्सटाइल में एक वैश्विक लीडर है, जो शीर्ष 30 वैश्विक खुदरा विक्रेताओं में से 17 को आपूर्ति करता है. भारत में स्थित इसकी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज, उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों को वितरित करने के लिए सुसज्जित है, जो अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप हो.
Website: https://www.welspunindia.com/
Address: 6th Floor, Kamala Mills Compound, Senapati Bapat Marg, Lower Parel, Mumbai 400 013, India
5. Raymond Limited
रेमंड एक डायवर्सिफाइड ग्रुप है, जिसके ज्यादातर बिजनेस इंटरेस्ट टेक्सटाइल और अपैरल सेक्टर्स में हैं और साथ ही एफएमसीजी, इंजीनियरिंग और प्रोफिलैक्टिक्स जैसे विविध सेगमेंट्स में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मौजूद है. यह भारत की शीर्ष कपड़ा कंपनियों में से एक है जिसके टीवी पर प्रचार काफी पसंद किये जाते हैं.
Website: https://www.raymond.in/
Address: Plot No. 156 / H. No. 2, Village Zadgaon, Ratnagiri – 415 612, Maharashtra.
6. Trident Ltd
ट्राइडेंट लिमिटेड जाने-माने ट्राइडेंट ग्रुप की प्रमुख कंपनी है. वर्ष 1990 में शुरुआत करने वाली यह कम्पनी आज दुनिया के सबसे बड़े एकीकृत होम टेक्सटाइल निर्माता के रूप में स्थापित हो चुकी है. ट्राईडेंट लिमिटेड यार्न, बेड, बाथ लिनन, पेपर, केमिकल्स और कैप्टिव पावर के निर्माण में लगी हुई है. ट्राइडेंट की अत्याधुनिक विनिर्माण सुविधाएं बरनाला (पंजाब) और बुदनी (मध्य प्रदेश) में स्थित हैं.
Website: https://www.tridentindia.com/
Address: Trident Group, Sanghera – 148101, India
7. K P R Mill Limited
केपीआर मिल लिमिटेड भारत में यार्न, निटेड ग्रे एंड डाइड फैब्रिक और रेडीमेड गारमेंट्स का उत्पादन करने वाली सबसे बड़ी वर्टिकली इंटीग्रेटेड अपैरल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में से एक है. यार्न डिवीजन में प्रति वर्ष 90,000 मीट्रिक टन की उत्पादन क्षमता के साथ 3,53,616 स्पिंडल हैं. अंतर्राष्ट्रीय मानकों की सबसे आधुनिक मशीनरी के साथ, केपीआर दुनिया के प्रमुख ब्रांडों के परिधानों के लिए कॉम्बेड, ग्रे मेलेंज, कार्डेड और कॉम्पैक्ट यार्न का उत्पादन करती है.
Website: https://kprmilllimited.com/
Address: Shrivari Srimat, 1045, Avinashi Road
Coimbatore – 641 018, India.
8. Page Industries Ltd
भारत के बंगलौर में स्थित पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल और यूएई में जॉकी® ब्रांड के निर्माण, वितरण और विपणन के लिए जॉकी इंटरनेशनल इंक (यूएसए) का विशेष लाइसेंसधारी है. कम्पनी के पूरे भारत में 384 एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट हैं, जिनमें 286 स्टोर हाई स्ट्रीट्स पर हैं और 98 स्टोर भारी भीड़ वाले शॉपिंग मॉल में हैं.
Website: https://www.pageind.com/
Address: Umiya Business Bay – Tower – 1, 7th Floor, Cessna Business Park,
Kadubeesanahalli, Varthur Hobli, Bengaluru- 560103.
9. Nitin Spinners Ltd
नितिन स्पिनर्स 25 वर्षों के अनुभव के साथ भारत में कॉटन और मिश्रित यार्न, ग्रे निटेड फैब्रिक्स और प्रिंटेड वोवन फैब्रिक्स के अग्रणी निर्माताओं में से एक हैं. यह कंपनी कच्चे माल के स्रोतों के साथ-साथ आधुनिक शिपिंग बंदरगाहों तक पहुंच के साथ देश के सभी प्रमुख शहरों से जुड़ी हुई है. कंपनी के पास पर्यावरण और ऊर्जा प्रबंधन प्रणाली प्रमाणन आईएसओ 14000 और आईएसओ 50001, व्यावसायिक सुरक्षा के लिए OSHAS और सामाजिक उत्तरदायित्व के लिए SA 8000 सर्टिफिकेशन भी हैं.
Website: https://nitinspinners.com/
Address: 16-17 Km. Stone Chittor Road, Hamirgarh Distt.
Bhilwara – 311 025 (Raj.) India
10. Rupa & Company Ltd
रूपा आज भारत में निटवेअर का निर्विवाद नंबर 1 ब्रांड है, जिसमें इनरवियर से लेकर कैजुअल वियर तक बुने हुए कपड़ों की पूरी रेंज शामिल है. रूपा, मैक्रोमैन, थर्मोकॉट जैसे ब्रांड्स ओन करने वाली यह कम्पनी उपभोक्ताओं की बदलती प्राथमिकताओं और बाजार की मांगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए जानी जाती है.
तो ये थी भारत के टॉप 10 टेक्सटाइल कम्पनियां. हम उम्मीद करते हैं कि यह कम्पनियां निरंतर प्रगित करेंगी और भारत को टेक्सटाइल सुपरपॉवर बनाने में सहायक सिद्ध होंगी.
Website: https://rupa.co.in/
Address: Rupa & Company Limited 1, Ho Chi Minh Sarani Metro Tower 8th Floor Kolkata 700071